भगवान राम को मांसाहारी बताने वाले NCP (नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी) नेता जितेंद्र आव्हाड ने मांगी माफ़ी, कहा कुछ गलतियां हो जाती है । बता दे एनसीपी विधायक Jitendra Awhad ने भगवान राम को लेकर कल विवादित बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था “राम हमारे हैं और वह बहुजन थे और वो शिकार करके खाया करते थे” जंगल में पहले अनाज कहां हुआ करता था इसलिए वो शिकार कर जीविका पालन करते थे इसलिए वो मांसाहारी हुए ।
बीजेपी और अजीत गुट ने जताई नाराजगी
इस पर बीजेपी और अजीत गुट ने नाराजगी जताई थी और देशभर में भगवान राम को लेकर दिए गए विवादित बयान पर गर्मा गर्मी का माहौल था । कई जगहों पर उनका विरोध किया गया और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस को ज्ञापन भी सौंपा।
इसे भी पढ़ें :- ED गिरफ्तार करेगी केजरीवाल को
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मांगी माफी
बिगड़ते हालात को देखते हुए एनसीपी नेता Jitendra Awhad ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खेद व्यक्त करते हुए कहा की मुझे खेद है कि मैंने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है । और कहा की वाल्मीकि रामायण में कई जगहों पर भगवान राम के मांसाहारी होने का साक्ष्य मौजूद है जैसे अयोध्या कांड में श्लोक 102 आदि।
पर अधिकांश जनता को यह मालूम ही नहीं है इसलिए उन्हें मेरी बातों का बुरा लगा । आने वाले 22 तारीख को अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का अनावरण होना है जिसके कारण पूरे देश में उत्साह का माहौल छाया हुआ है और ऐसे में किसी भी तरह का विवादित बयान निश्चित ही लोगों में आक्रोश पैदा करता है । पर सच तो सच रहेगा।