Puneet Superstar Kitna Kamate Hain
पुनीत सुपरस्टार कितना कमाते हैं? Puneet Superstar की Net Worth क्या है? दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं पुनीत सुपरस्टार (aka) Prakash Kumar अपने हास्य कारनामों की वजह से जाने जाते हैं उनके सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर लोगो का अच्छा खासा फैन बेस है जिसकी वजह से वो काफी मशहूर है। ऐसे मे हमारे मन में ये जिज्ञासा उठना तो लाजमी है की Lord Puneet Superstar कितना कमाते हैं। तो चलिए जानते हैं कि Lord Puneet Superstar आखिर कितना कमाते हैं।
- Puneet Superstar Fan Base
- Puneet Superstar Big Boss में
- Puneet Superstar कितना कमाते हैं
- Puneet Superstar का net Worth
- Puneet Superstar की खासियत
Puneet Superstar Fan Base
दोस्तों जब किसी चीज की market में demand बोहोत ज्यादा होती है तो उसकी value खुद ब खुद ही बड़ जाती है ऐसे में हम अगर Lord Puneet की market value की बात करें तो उनकी market value बोहोत ज्यादा है आप इस बात से ही अंदाजा लगा सकते हैं की उनके instagram account पर लगभग 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स वहीं twiter पर भी लगभग 40k plus followers है ऐसे में उनकी ब्रांड वैल्यू कितनी होगी आप सोच ही सकते हैं।
वही Mx Takatak, Youtube जैसे वीडियो platform पर भी उनके videos में लाखों में views आते है । जिससे लाखों लोगों तक उनकी reach बनी हुई है और इन्ही सब कारणों की वजह से उनकी ब्रांड वैल्यू बोहोत ज्यादा है जो कम्पनियों को अपने ओर खींचती है।
उनके instagram account पर वो हमेशा active दिखाई देते हैं और लगातार पोस्ट करते रहते हैं उनके किसी भी पोस्ट पर आप चले जाएं आपको लाखों में likes और views देखने को मिलेगा जो हमें बताता है की उनकी जनता उनसे कितना जुड़ी हुई है या उनसे कितना प्यार करती है और किसी भी artist के लिए उनके audience से जितना ज्यादा जुड़ाव उतना ही ज्यादा फायदा। और यही ह्यूज़ फैन base उनकी market value या ब्रांड वैल्यू बढ़ाता है।
पुनीत सुपरस्टार Big Boss में
हाल फील हाल में पुनीत सुपरस्टार big boss ott 2 पर भी नजर आ चुके है । आपको बता दें Big Boss भारत की सबसे बहु चर्चित TV show में से एक है जिसे खुद फिल्म स्टार सलमान खान होस्ट करते हैं जो Colours Tv चैनल पर टेलीकास्ट किया जाता है। बदलते दुनिया के साथ ही अब सबको समझ आने लगा है की ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म कितना कारगर है और लोग कितनी जल्दी से टीवी छोड़कर इन प्लेटफॉर्म पर shift हो रहे हैं जिसे देखते हुए Big Boss ने इसका Ott प्लेटफार्म निकाला था ।
बिग बॉस ने अपने Ott Season 2 में Puneet Superstar को बुलाया था, जिसके कारण उनके प्रसिद्धि में और चार चांद लग गए। जो इंटरनेट social media से जुड़े हुए थे, वो तो लॉर्ड पुनीत को पहले से जानते थे पर big boss ott 2 में आने के बाद और भी लोग पुनीत को जानने लगे। वैसे पुनीत लंबे समय तक बिग बॉस के मंच पर नहीं थे, क्योंकि उनकी हरकते ही कुछ ऐसी थी की बिग बॉस ने उन्हे बोहोत कम समय मे ही बाहर का रास्ता दिखा दिया । Lord Puneet बिग बॉस के मंच पर केवल 24 घंटे तक ही नजर आए थे लेकिन इन 24 घंटे मे उन्होंने बिग बॉस को सबक सीखा दिया था जहां लोग name , fame के लिए तरसते रहते हैं और बिग बॉस जैसे बड़े मंच पर नजर आना कई लोगों का सपना होता है पर पुनीत की बात बाकी सब से अलग हैं वो खुद शो मे कहते रहते थे ”मुझे बाहर निकलो” और अपनी ऊटपटाँग हरकतों की वजह से वो बाहर निकाले गए । जब उनकी वोटों की गिनती हुई थी तो Puneet Superstar दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा वोट पाने वाले constestant मे से एक थे ।
Puneet Superstrar कितना कमाते हैं
एक influencer की income खाफी हद तक उसके fan base पर आधारित होती है क्योंकि, जितनी ज्यादा जनता उतने ही ज्यादा पैसे । अगर जनता चाहे तो किसी को भी star बना सकती है या किसी star को गिरा भी सकती है । ज्यादा fan base होने का मतलब है ज्यादा बड़ा market और बड़ा मार्केट मे हर चीज बिकती है और कम्पनियों को यही तो चाहिए बड़ा मार्केट । ये कंपनियां ऐसे influencer को target करती है जिनके fan following बोहोत ज्यादा हो जिनपे audience का भरोसा हो और फिर ये कंपनियां ऐसे influencer को pitch कर अपने प्रोडक्ट का मार्केटिंग करवाती है और बदले मे इन influencer को चार्ज दिया जाता है याने की पैसे । इसी तरह से लगभग हर influencer कमाता है और Puneet Superstar भी ऐसे ही तरीकों से कमाते हैं । रिपोर्ट्स के मुताबिक Puneet Superstar instagram से हर साल लगभग 12 से 15 लाख रुपए कमा लेते हैं , जिसमे ब्रांड deal ,ब्रांड pramotion etc शामिल है । वही Youtube से लगभग 22 से 25 लाख तक कमाते है इसके अलावा अन्य सोर्स जैसे बर्थडे पार्टी में जाना, छोटे मोटे कार्यक्रमों से 5 से 7 लाख रूपए तक कमाते हैं।
पुनीत सुपरस्टार की खासियत
पुनीत सुपरस्टार की सबसे बड़ी खास बात ये है की वो जितना भी पैसा कमाते हैं उनका लगभग 60% हिस्सा वो गरीब बच्चो को खाना खिलाने जैसे सामाजिक कार्यक्रमों में खर्च कर देते हैं और यही चीज लोगों को बोहोत भाता है और पुनीत सुपरस्टार को बाकी सेलिब्रिटीज से अलग बनाती है। पुनीत जितना पैसा कमाते है अगर वो चाहे तो एक अच्छा खासा rich लाइफ जी सकते है पर वो बाकी लोगो से अलग है आज भी वो पुराने दिनों जैसा सादा जीवन जीना ही पसंद करते है। उनके अंदर एक Star जैसा घमंड देखने को नहीं मिलेगा जो मुंह में आया वो बोल देते है। यही चीज उन्हें सबसे खास और अलग बनाती है।